शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

कुंदी  : स्त्री० [हिं० कुंदा] १. धुले या रंगे हुए कपड़ों को लकड़ी की मोगरी से कूटने की वह क्रिया जो उनकी तह जमाने और उनमें चमक तथा चिकनाई लाने के लिए की जाती है। २. उक्त के आधार पर किसी को अच्छी तरह मारने-पीटने की क्रिया।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
कुंदीगर  : पुं० [हिं० कुंदी+फा० गर] कपड़ों आदि की कुंदी करनेवाला कारीगर।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ