शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

दल-दल  : स्त्री० [सं० दलाढ्य] १. बहुत गीला और मुलायम निम्नतल जिसमें मिट्टी के साथ इतना अधिक पानी मिला हो कि उस पर आदमी का बोझ टिक या ठहर न सकें, बल्कि नीचे धस जाय। (मार्श) 2. लाक्षणिक रूप में, वह विकट या संकटपूर्ण स्थिति जिसमें हर प्रकार से खराबी या बुराई होती हो तथा जिससे जल्दी छुटकारा या बचाव न हो सके। क्रि० प्र०—में पड़ना (या फँसना)। स्त्री० [अनु०] कहारों की परिभाषा में बुड्ढी स्त्री (जो डोली या पालकी पर सवार हो)।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ