शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

नचाना  : स० [हिं० नाचना का प्रेर०] १. किसी को नाचने में प्रवृत्त करना। जैसे—बंदर या रीछ नचाना। २. किसी को इस प्रकार हिलाना-डुलाना कि वह नाचता हुआ-सा जान पड़े। जैसे—आँखें या आँखों की पुतलियाँ नचाना। ३. किसी को बार-बार कहीं भेजना, बुलाना या उठाना-बैठाना कि वह परेशान हो जायँ। जैसे—हमारे ये अतिथि महोदय नौकर को नचा मारते हैं। क्रि० प्र०—डालना।—मारना। ४.किसी को कार्य-रत होने या अच्छी तरह चलने में प्रवृत्त करना। उदाहरण-कपि उर अजिर नचावहिं बानी।—दीनदयालगिरि।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ