शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

पछोड़ना  : स० [सं० प्रक्षालन,प्रा० पच्छाड़ना] अन्न आदि सूप में रखकर इस प्रकार उछालना और हिलाना कि उसमें का कूड़ा-करकट निकलकर अलग हो जाय। (अनाज) फटकना। संयो० क्रि०—डालना।—देना। पद—पटकना-पछोड़ना=उलट-पुलटकर परीक्षा करना। अच्छी तरह देखना-भालना। उदा०—सूर जहाँ तौ स्याम गत है देखे फटकि पछोरी।—सूर।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ